जालंधर (ब्रिज मोहन) पंजाब पुलिस ने मेरे पति जत्थेदार गुरमेल सिंह खालसा को राजनैतिक कारणों से झूठा परचा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उक्त बात बठिंडा की महिला सरपंच राज पाल कौर कहे। राज पाल कौर ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाती आयोग के चेयरमैन विजय सांपला के सामने जालंधर सर्किट हाउस में अपनी बात रखी और चेयरमैन विजय सांपला को बताया कि उनके मजहबी सिख पति जत्थेदार गुरमेल सिंह खालसा का यही कसूर था कि उन्होंने गांव के गुरुद्वारा साहिब में उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अच्छी सेहत की अरदास की जिसने पंजाब में दलित समाज के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है। पति ने आज़ादी के बाद आज तक पंजाब में कभी दलित मुख्यमंत्री नहीं बनने की बात बोलने की कीमत चुकाई है
पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाने की अरदास करने की कीमत चुकाई मेरे पति ने – राज पाल कौर