नागेश्वर महादेव मंदिर में मनाई शनि जयंती

जालंधर (गोपाल) जुन नागेश्वर महादेव मंदिर चौक मलका में शनि जयंती प्रधान राजेश राजा की अध्यक्षता में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई जिस में सर्व प्रथम पो विनोद दीक्षित के द्वारा अभिषेक के उपरांत पूजा अर्चना की इस अवसर पर सभी ने विशव कि प्रथना की इस अवसर पर दीपक महेन्द्ररु, अशवनी, वीकली, हरीश महेन्द्ररू, वरिनदर कुमार, गगन, वरदान महेन्द्ररु। कैप्शन। नागेश्वर महादेव मंदिर चौक मलका में पूजा करते हुए राजेश राजा, दीपक महेन्द्ररु व अन्य।

Vinkmag ad

Read Previous

हाजीपुर में दिनदहाड़े एसडीएफसी बैंक में एक करोड़ 19 लाख की लूट, कर्मचारियों और ग्राहकों को बनाया बंधक

Read Next

तमाम अटकलों के बीच CM योगी ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, PM मोदी से भी मिलेंगे