चिराग पासवान ने कहा कि मेरे चाचा ने मेरी पीठ पर खंजर घोंपा है. मुझसे सिर्फ पांच सांसद और चार नेता अलग हुए हैं. ज्यादातर नेता मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक यहपता नहीं है कि मेरे परिवार ने मुझे धोखा क्यों दिया. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर फैसले के साथ था लेकिन अब बीजेपी देखे कि उसे मेरा साथ देना है या नहीं
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि मैंने बहुत बार चाचा से बात करने की कोशिश की. लेकिन वो खुद मुझसे बात नहीं करना चाहते तो मैं क्या कर सकता हूं. बचपन से वो मेरे चाचा हैं और मुझे लगता है कि वो नहीं बदल सकते. मैं जिनकी गोद में खेला उन्होंने हाथ खींच लिए.