विधायक बावा हेनरी ने दिए गुरद्वारा साहिब को 1 रुपए लाख का योगदान

जालंधर : दरगाह बाबा रुलिया शाह जी के सालाना मेले में बाबा जी का आशीर्वाद लेने के लिए वार्ड नंबर 62 के पार्षद दीपक शारदा एवं सीनियर कांग्रेसी नेता पार्षद पति ओमप्रकाश हीर विशेष रूप से पहुंचे।


पार्षद दीपक शारदा ने बाबा जी का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि आज हम इंडस्ट्रियल एरिया वाले जो भी तरक्की कर रहे है ये बाबा जी का ही आशीर्वाद है हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि बाबा जी का आशीर्वाद हमें हर समय मिलता रहता है इनकी बदौलत आज हमारा परिवार हंसता खेलता हुआ घरों में बैठा हुआ है
मैं बाबा जी के चरणों में यही अरदास करता हूं कि बाबा जी जल्दी से जल्दी करोना महामारी को दूर करो और जो भक्त मेले में आप के दर्शन करने से वंचित रह गए हैं वह शीघ्र से आपके चरणों में आकर आपका आशीर्वाद लें और आपके दर्शन कर सर्व मंगल की कामना करें।
उनके साथ सनी हीर, कुलदीप शारदा सहित असंख्य बाबा जी के भक्त मौजूद थे

Vinkmag ad

Read Previous

विधायक बावा हेनरी के प्रयासों से ही लग रही है LED लाइट : दीपक शारदा

Read Next

पार्षद दीपक शारदा ने दरगाह बाबा रुलिया शाह जी में माथा टेका