चोर शिवाले के दान पात्र में से पैसे ले उड़े ; पुलिस मौके पर पहुँची

तोड़ी गई खिड़की

टूटी शिवाले की गोलक

पुलिस को जनकारी देते हुए मन्दिर के पदाधिकारी

 

जालन्धर : मन्दिर श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी बस्ती पीर दाद, शेर सिंह कॉलोनी में आज प्रातः दीवार तोड़ कर चोर शिवाले के दान पात्र में से पैसे ले गए। महेन्द्रू बाहरी बिरादरी के प्रवीण महेन्द्रू,राहुल बाहरी , दीपक महेन्द्रू व प.अवदेश शुक्ला ने बताया कि रात को 12 बजे वो सोये परन्तु सुबह उठे तो देखा कि शिवालये की दीवार टूटी हुई है व दान पात्र टूटा हुआ है।इस बाबत पुलिस थाने को सूचना कर दी गई है और पुलिस टीम ने आकर मोके का जायजा लिया।

Vinkmag ad

Read Previous

क्या शरद पवार राष्ट्रपति बनना चाहते है,किसके के साथ चला था ये विचार?

Read Next

सोनिया गांधी से मिलेंगे सीएम अमरिंदर सिंह; खत्म होगी पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह