जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का बदलापुर के विधयक रमेश मिश्र ने किया धन्यवाद

आज लखनऊ में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह से मिलकर बदलापुर के विधयक रमेश मिश्र ने अपने विधानसभा के अंतर्गत सोनौरा पम्प कैनाल प्रथम, सोनौरा पम्प कैनाल द्वितीय, भटपुरा पम्प कैनाल, कंधी पम्प कैनाल, इब्राहीमपुर पुल, बैरमा पुल सहित सभी कार्यों की स्वीकृति के लिए बदलापुर की जनता की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद किया।
साथ ही बदलापुर के नहरों में पानी की समस्या व अन्य सभी समस्याओं से अवगत कराया जिसका जल्द निस्तारण करने के लिए माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया।

Vinkmag ad

Read Previous

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र ने की मुलाकात

Read Next

थाना 4 के प्रभारी बने इंस्पेक्टर राजेश कुमार ; SHO की ट्रांसफर लिस्ट देखे