उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की तरफ से तैयारी जारी है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में ब्राह्मण मतदाताओं की अहम भूमिका रही थी। लेकिन हाल के दिनों में ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि ब्राह्मण मतदाता बीजेपी से नाराज हैं। लेकिन पत्रकार अजीत अंजुम ने जब उस विरादरी के कुछ लोगों से बात की तो उनकी दलील सुनकर आप भी चौक जाएंगे।
एक मतदाता ने कहा कि महंगाई से परेशान हूं…पर वोट तो हम मोदी-योगी को ही देंगे, और कोई चारा नहीं है मेरे पास। उन्होंने कहा कि हजार कमी है लेकिन योगी जी हमारे राज्य के एक तरह से पिता ही हैं। भूखमरी हो जाए, बेरोजगारी हो जाए, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिले हम वोट तो मोदी योगी को ही देंगे। ऐसा नहीं है कि हम दुखी परेशान नहीं हैं, 12 घंटे काम करने के बाद हम 7 हजार रुपये महीने में कमा रहे हैं।
गलती योगी जी कर रहे हैं लेकिन हम वोट क्यों न दें? जब उनसे पूछा गया कि आने वाले चुनाव के लिए क्या मुद्दे हैं तो उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी जी और योगी जी को भगवान समझ कर बैठाया था।
लेकिन ये जनता के विश्वास पर खड़े नहीं उतर रहे हैं। लेकिन फिर भी वोट हम इन्हें ही देंगे। मोदी जी ने तीन ऐसे काम किए हैं जिस कारण उन्हें वोट देंगे। उन्होंने 370 हटा दी, अयोध्या में मंदिर बनवा दी हम वोट दें देंगे इन्हें। हमने अमरनाथ यात्रा पर ही वादा किया था कि मोदी जी की अगर सरकार रहेगी तब ही मैं फिर से वापस यहां आऊंगा नहीं तो नहीं आऊंगा।
जब उनसे अजीत अंजुम ने पूछा कि 370 और राम मंदिर के अलावा कोई काम जो सरकार ने किया हो तो उन्होंने कहा कि मेरी नजर में तो कोई और काम नहीं है जो सरकार ने किया है। लेकिन इंटरव्यू के अंत-अंत तक वो इस बात को लेकर डटे रहें कि वोट तो मोदी योगी को ही देना है।