प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जालंधर ग्रीन पार्क की शाखा ने रक्षाबंधन पर दिया दिव्य संदेश

जालंधर (गुलशन शर्मा) सद्गुणों के बंधन में बंध जीवन को मूल्य निष्ठ बना एक श्रेष्ठ, दिव्य समाज का निर्माण करना ही सच्चा रक्षाबंधन का पर्व मनाना है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की जालंधर ग्रीन पार्क शाखा में रक्षाबंधन का दिव्य संदेश देते हुए सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने व्यक्त किए। इस अवसर पर ग्रीन पार्क जालंधर में राष्टीय अंध विधालिया , एलआईसी ऑफ इंडिया ओर जालंधर ब्रांच मैनेजर श्री गुरदीप लाल एमव राम सिंह ओर इंप्रूवमेंट के ट्रस्टी श्री राजेश भट्टी गुरिंदर सिंह बंटी नील कंठ पार्षद कंवर जीत सिंह बल इंपेक्टार पंजाब पुलिस गुरप्रीत सिंह विनोद कुमार ,संजीव कुमार एड्वोकेट साहिब को राखी बांधी प्रिंसिपल आत्मा राम


उन्होंने कहा कि वर्तमान समय समाज के हालात के अनुसार हर एक भाई को सभी बहने अपनी नजर आनी चाहिए तथा हर एक बहन को सभी अपने भाई नजर आने चाहिए उनकी दृष्टि, वृत्ति, कृति शुद्ध ,पवित्र व श्रेष्ठ होनी चाहिए तभी हम समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। ब्रह्माकुमारी बहन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारे समाज में ईर्ष्या द्वेष घृणा बढ़ रही है जिस से संबंध टूट रहे हैं परिवार बिछड़ रहे हैं तभी तो आवश्यकता है दिव्य व सद्गुणों की जिससे ही हमारा समाज एकजुटता में बंद सकता है। रक्षाबंधन का वास्तविक अर्थ यही है की हम सद्गुणों में बंध दुर्गुणों से अपनी रक्षा करें। हमारी सोच शुद्ध पवित्र हो संकल्प श्रेष्ठ हो तभी हम खुद के साथ अपने परिवार समाज देश की रक्षा कर सकते हैं। यह तभी संभव है जब हम अपने जीवन में आध्यात्मिक व नैतिक मूल्य कूट-कूट कर भरेंगे।


ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने कहा कि हम हर रोज अपने रोजमर्रा के कार्य करते हुए कुछ समय निकाल स्वयं को आत्मा समझ परमपिता परमात्मा से संबंध जोड़ें तब हमारे जीवन में सुख शांति आनंद प्रेम की अनुभूति होने लगेगी। उन्होंने अपने हर कार्य को ईश्वरीय स्मृति में रहकर करने की लिए कहा की भगवान की याद में रहकर किया गया कार्य सहज वह श्रेष्ठ होता है।
कोरोना महामारी के कारण सैकड़ों भाई बहनों को रक्षाबंधन का दिव्य संदेश भेजा गया तथा उपस्थित जनों को ईश्वरीय प्रसाद, वरदान तथा राखी भेंट की गई।

इस अवसर पर राकेश कुंद्रा बीके, बीके शोभा बहन, पुनीत भाई,हरमेश थापर,हरदीप कुमार, राजेश कुमार मनजीत सिंह,सूरज प्रकाश, छोटे लाल, अक्षय कुमार विनय कुमार विशाल कुमार धमन कुमार,जसविंदर सिंह मोहित,नितेन गौरव एवं राजू कुमार भी मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब में आतंक फैलाने की साजिश का खुलासा ; जत्थेदार जसबीर सिंह का बेटा गिरफ्तार

Read Next

यू.पी के पूर्व सी.एम कल्याण सिंह जी का निधन