जालंधर (गुलशन शर्मा) वार्ड नंबर 62 के पार्षद दीपक शारदा हमेशा अपनी वार्ड में लोगों की सेवा में आगे रहते हैं और वार्ड हमेशा साफ-सुथरा रहे इसके लिए कार्य करते रहते है।
मगर कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठा कर घर का कूड़ा सड़को पर फेंक देते है उन लोगो से पार्षद दीपक शारदा ने कहा कि कृपा आप अपने घर के कूड़े को सड़क पर फेंक कर वार्ड और क्षेत्र की सुरदता को मत खराब करे।
और आप अपने घरों का कूड़ा उस कूड़े वाली जगह पर जाकर फेके जिस जगह को नगर निगम ने निर्धारित किया है पार्षद दीपक शारदा ने कूड़े वाली जगह पर जा कर आस पास रहने वाले के दुकानदारो एवं इलाका निवासियों को कहा कि जब ऐसा लोग यहाँ पर कूड़ा करकट फेकने आए तो उनको मेरी तरफ से अपील करे कि आप यहाँ की जगह अपने घरों का कूड़ा निगम द्वारा निर्धारित जगह पर फेके।
हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमारी यह सड़क से उस पवित्र स्थान की तरफ रास्ता जाता है जहां पर दूर-दूर से लोग आकर श्री सिद्ध बाबा सोडल महाराज जी का आशीर्वाद लेते हैं इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्र के साफ सफाई का ध्यान रखते हुए कूड़ा नगर निगम द्वारा बनाए गए स्थानों पर फेके और घरों का कूड़ा लेने के लिए निगर निगम का वाहन आपके घर तक आते ही हैं
हम सब का कर्तव्य है की हम अपने क्षेत्र एवं वार्ड को साफ सुथरा रखेने में हमारा सहयोग करे ताकि हम नगर निगम के सहयोग से क्षेत्र को और अच्छा साफ सुथरा बना सकें।
हम तहे दिल से आभारी हैं अपने नार्थ क्षेत्र के युवा विधायक बावा हेनरी का जिन्होंने हमेशा हमारे वार्ड के लिए जब भी हमे जरूरत पड़ी है तब तब हमारे विधायक हमारे साथ खड़े हुए है और पहल के आधार पर हमारी वार्ड की सभी समस्याओं का हल करवाया है हमे आशा है कि भविष्य में भी हमारा सहयोग ऐसे ही करते रहेंगे।
आज अगर हमारा नार्थ क्षेत्र विकास की राह पर चल रहा है इसका श्रेय पूर्व मंत्री एवं पंजाब के दिलों की धड़कन अवतार हेनरी को जाता है जिन्होंने सदा नार्थ क्षेत्र की एवं हमारे वार्ड की तरक्की के लिए सोचते रहते हैं और हर संभव क्षेत्र के लोगो के सेवा में लिए सदा साथ है।