जालंधर (ब्रिज मोहन) हमेशा लोगो की सेवा में रहने वाले सीनियर कांग्रेस नेता एवं प्रसिद्ध उद्योपति राजेश सेठ एवं बोब्बी सेठ के बड़े भाई राकेश सेठ का आज अस्मिक निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार एवं शव यात्रा 27 अगस्त दिन शुक्रवार को सुबह 11 उनके निवास स्थान 42 विकास पूरी से चल कर किशन पूरा के शमशान घाट में किया जाएगा।
राकेश सेठ के निधन पर उनके परिवार के साथ उनके निवास स्थान पर दुःख व्यक्त करने के लिए इलाका विधायक बावा हेनरी,पार्षद दीपक शारदा, पार्षद अवतार सिंह,पार्षद विक्की कालिया,कांग्रेस नेता राजिंदर राजा,डिप्टी डायरेक्टर लोक संपर्क विभाग मनविंदर सिंह,अजय टिककर,गौरव कुमार गोरा,कुलदीप शारदा,राजा सिंह,गौरव वधवा गैरी,गौरव उप्पल,अमित शर्मा,विशाल खन्ना,राकेश दुग्गल,जगजीत सिंह काला बाजवा सहित असंख्य इलाका निवासी एव धार्मिक सामाजिक व राजनियिक संगठन के सदस्य गण मौजूद थे