अग्रवाल समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जालंधर के प्रधान बने अविनाश सिंगल

जालंधर (ब्रिज मोहन) अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पंजाब इकाई की प्रादेशिक मीटिंग आज पंजाब प्रधान सुरिंदर अग्रवाल जी की अध्यक्षता में जालंधर सर्किट हाउस में हुई इस मीटिंग में पंजाब के 22 जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार दिए पंजाब प्रधान सुरिंदर अग्रवाल जी ने अविनाश सिंगला जी की कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जालंधर जिले का प्रधान घोषित किया और कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन आने वाले समय में पंजाब में ज्यादा से ज्यादा अपनी मेंबर संख्या को बढ़ाने पर काम करेगा महामंत्री पंजाब रजनीश मित्तल जी ने कहा कहा कि अग्रोहा धाम में आध महालक्ष्मी जी का भव्य मन्दिर बहुत जल्द 100 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार हो रहा है हम सभी को उसमें योगदान देना चाहिए

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान अविनाश सिंगला ने कहा कि सम्मेलन की ओर से जो भी जिम्मेवारी उन्हें दी जाएगी वह उसे तन मन धन से पूरा करेंगे और अपने कार्यकाल में अग्रवाल समाज को जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे
मनोज अग्रवाल और यूथ प्रधान रविन्द्र बंसल जी ने बताया कि राज्य स्तरीय महाराजा अग्रसेन जयन्ती अबकी बार कपूरथला में मनाई जाएगी
इस मौके जालंधर से चेयरमैन संजय बंसल उप प्रधान विजय बंसल पुनीत मित्तल यूथ अग्रवाल सभा के प्रधान रविंदर बंसल उप चेयरमैन मनोज अग्रवाल गोराया से रजिंदर गोयल जी आदमपुर से गगन गुप्ता अरविंद गुप्ता सुभाष अग्रवाल सुशील गुप्ता जी संदीप जिंदल वीके बंसल विजय गुप्ता कपूरथला से तिलकराज अग्रवाल गुरदासपुर से हीरामणि अग्रवाल होशियारपुर से नवदीप अग्रवाल बटाला से अनिल अग्रवाल बंगा से विकास गुप्ता वसुधा अग्रवाल अमृतसर से राजेश अग्रवाल लुधियाना से संजीव बंसल मोगा ये जुगेश अग्रवाल पटियाला सुरेन्द्र गुप्ता जीरा हरीश अग्रवाल जी फिरोजपुर सुधीर अग्रवाल मोहाली अरुण अग्रवाल राजन गुप्ता सुभाष अग्रवाल आदि विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने आकर मीटिंग को भव्य रूप दिया

Vinkmag ad

Read Previous

आज बसों का चक्का जाम; दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल की बसें बंद

Read Next

हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें बाबा जी के क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिला है : पार्षद दीपक शारदा