जालंधर (गुलशन शर्मा) रिधि सिद्दी के दाता , एक दंत गजानन , वक्रतुंड , प्रथमेश ओर असंख्य नामों से विख्यात भगवान गणेश सभी विघ्न हारने वाले है। इनकी पूजा सच्चे मन से करने से सभी कष्ट दूर हो जाते है।
ये शब्द रैडिसॉन एन्क्लेव Women विंग की अंजु शर्मा ने आज गणपति विसर्जन से पहले कहे और अंजु शर्मा ने बताया कि आज रैडिसॉन एन्क्लेव वोमेन विंग की सभी सदस्यों ने बहुत धूम धाम से गणपति महाराज जी पूजा अर्चना की ओर आशीर्वाद प्राप्त कर उनको विदा किया।
अंजु शर्मा ने बताया की हार वर्ष रैडिसॉन एन्क्लेव Women विंग गणपति महाराज जी को उत्साह के साथ लाया जाता है।
इस बार गणपति महाराज जो की मिट्टी के बनवाए गये थे उनको घर में ही विसर्जन किया गया ओर सभी सदस्य को वह पानी घर ले जाने को दिया गया। इस मौक़े पर अमरजीत कौर , शिल्पा शर्मा ,आरती कपूर , स्मृति शर्मा , पिंकी बेदी ,वीना गुलाटी , सोनिया शर्मा , स्नेह वर्मा , मोनिका गुलाटी ,मधु मल्होत्रा , ज्योति , ऊषा सरीन , कांता गुलाटी , नीना शर्मा , अंजु कैपटन , रिंकल जोशी , शीतल मल्होत्रा , पूनम , पूजा , शिखा अरोरा , रजनी कपूर, दीपिका गुप्ता आदि।