जालंधर (ब्रिज मोहन) दर्शन अकैडमी में दयाल पुरुष परम संत दर्शन सिंह जी महाराज का 100बा जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा मुशायरा व गजल गाकर उनको याद किया गया आर.के अरोड़ा द्वारा उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संदेश दिया इस अवसर पर आर.के गौतम, दीपक जोड़ा, प्रिंसिपल दिनेश सिंह, वाइस प्रिंसिपल बंदनी सूद, मनीष कुमार, बंदना दुग्गल, सोनिया साहनी, रश्मि वालिया,रेखा,रचना सहित स्कूल का स्टाफ भी मौजूद था