जालंधर (ब्रिज मोहन) वार्ड नंबर 62 के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोट बाबा दीप सिंह नगर में सिविल हॉस्पिटल के सहयोग से कॅरोना जैसी भयंकर महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन का कैंप लगाया गया।
जिसमें वार्ड नंबर 62 के पार्षद दीपक शारदा विशेष रूप से उपस्थित होकर वैक्सीन कैम्प का शुभारंभ किया एवं वैक्सीन का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं सभी को वैक्सीन लगाने के लिए अपील की।
पार्षद दीपक शारदा ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज अगर हमारे में सबसे ज्यादा वैक्सीन लाभ ले रही है इसका श्रेय आपको को जाता है क्योंकि समय-समय पर वैक्सीन लगवाने के लिए अपने गुरुद्वारा सभा में जगह देते है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने पार्षद दीपक शारदा को गुरु घर का सिरोपा देकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर है गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोट बाबा दीप सिंह नगर के प्रधान पूरन सिंह राठौड़, भूपिंदर सिंह डोगरा, डॉ रंजीत सिंह, लकी सिंह,जोंनि सिंह, सेवा सिंह, भोला सिंह, अमरीक सिंह, निर्मलजीत सिंह, मुख्त्यार सिंह, निशान सिंह, राजा सिंह, डॉक्टर सरोवर सुखा सिंह एवं सज्जन सिंह सहित असंख्य इलाका निवासी मौजूद थे