जालंधर ,02 अक्तूबर
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम जालंधर की तरफ से आज़ादी का अमृत महाउतसव सम्बन्धित प्रोगराम करवाया गया जिसमें मेयर श्री जगदीश राज राजा, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती सुरिन्दर कौर, जुआइंट कमिशनर मेजर अमित सरीन बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए,जिन की तरफ से सफ़ाई मित्र का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम की अलग -अलग जोनों में बढ़िया सेवा निभाने वाले 40 सीवर मैनज़ को सम्मान पत्र, हाईजिन किट और सूट लेंथ प्रदान करके सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ऐस.ई. सतीन्द्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के यह सभी विशेष प्रोगराम कमिश्नर नगर निगम श्री करनेश शर्मा, जुआइंट कमिशनर मेजर अमित सरीन और जुआइंट कमिश्नर अनीता दर्शी की तरफ से बनाऐ गए है । इस अवसर पर काऊंसलर श्री बाजवा और संत गुप्ता भी उपस्थित थे।