बीते दो दिनों से बिटकॉइन की कीमत ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी हुई है। जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमत करीब 63 हजार डॉलर पर पहुंच गई है। बीते चार महीनों की बात करें तो बिटकॉइन के दाम में 33 हजार डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। जबकि अपने ऑलटाइम हाई से मात्र दो हजार डॉलर पीछे है। जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ घंटों में यह लेवल भी पार सकता है। यानी बिटबॉइन 65 हजार डॉलर को क्रॉस कर सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि बिटकॉइन के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।
बिटकॉइन पहुंची 63 हजार डॉलर के करीब
आज कारोबारी सत्र के दौरान के बिटकॉइन की कीमत 63 हजार डॉलर के करीब पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार कारोबारी सत्र में बिटकॉइन की कीमत 62858 डॉलर पर आ गई। जबकि मौजूदा समय यानी दोपहर 12 बजे बिटकॉइन के दाम 4.31 फीसदी के साथ 62055.95 डॉलर पर है। जबकि बीते 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत 58770 डॉलर पर भी आ गई थी। उसके बाद से लगातार इसमें इजाफा देखने को मिल रहा है।
चार महीने में 33 हजार डॉलर का इजाफा
खास बात तो ये है कि मात्र 4 महीनों में ही बिटकॉइन की कीमत में 33000 डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। आंकड़ों के अनुसार 22 जून को बिटकॉइन की कीमत 29831.70 डॉलर पर थी। जो आज 62858 डॉलर पर आ चुकी है। इसका मतलब है कि चार महीने में 6 दिन बाकी रहते बिटकॉइन की कीमत में 110.70 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
ऑल टाइम हाई से कितना रह गया फासला
बिटकॉइन के दाम ऑल टाइम हाई से काफी करीब पहुंच गए हैं। बिटकॉइन का ऑलटाइम हाई 64888.99 डॉलर पर है। जबकि आज बिटकॉइन के दाम 62858 डॉलर पर पहुंच गए। मतलब साफ है कि अब बिटकॉइन की कीमत अपने ऑल टाइम हाई से मात्र 2000 डॉलर दूर रह गई है। अगर बिटकॉइन की कीमत में इसी तरह से तेजी जारी रही तो अगले कुछ घंटों में यह लेवल पार होने की पूरी संभावना है।
एलन मस्क को पहुंचाया बड़ा फायदा
वहीं दूसरी ओर बिटकॉइन की कीमत में इजाफे की वजह से एलन मस्क को बड़ा फायदा हुआ है। बिटकॉइन ट्रेजरीज के आंकड़ों के अनुसार एलन मस्क ने साल के शुरुआत में 1.5 बिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट किया था, जिसके तहत मस्क को 42902 बिटकॉइन होल्ड किए थे। जिनकी वैल्यू में एक बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। इसका मतलब है कि एलन मस्क के पास रखे बिटकॉइन की वैल्यू 2.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है।