श्री शिव मंदिर सुभाष नगर में जल्द होगी भव्य मुर्तिया स्थापित : सुखविंदर कालिया बिट्टू

श्री शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी सुभाष नगर जालंधर की ओर से मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में नगर परिक्रमा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया यह शोभायात्रा श्री शिव मंदिर सुभाष नगर से आरंभ होकर सोडल नगर,सोडल रोड, मंदिर वाली गली, गोकुल नगर, शंकर गार्डन एवं कैलाश नगर से होती हुई मंदिर परिसर में आरती के साथ संपन्न की गई इस मौके पर चेयरमैन सुखविंदर कालिया बिट्टू ने बताया कि मंदिर परिसर में अष्टभुजा मां भगवती जी, लंगर वीर हनुमान जी, बटुक भैरव जी, राम परिवार एवं राधा कृष्ण जी की भव्य मूर्तियां स्थापित की जाएंगी इस मौके पर श्री शिव मंदिर सुभाष नगर के प्रधान कैलाश गुप्ता,सेक्टरी संजय गुप्ता, कैशियर तजिंदर, संदीप कालिया, ध्रुव देव शर्मा, विपन ठाकुर, कृष्णलाल, विकी शर्मा,बिन्नी छाबड़ा, हैप्पी सिंह, बॉबी महाजन, तरुण छाबड़ा, पंकज छाबड़ा, रिंकू भगत सहित असंख्य भक्तजन मौजूद थे इस अवसर पर शोभायात्रा में मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने कीर्तन किया एवं बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालेंगे

Vinkmag ad

Read Previous

लखीमपुर खीरी कांड पर SC ने यूपी सरकार को लगाई फटकार

Read Next

दिवाली पर पटाखों को लेकर आमिर खान के विज्ञापन पर मचा बवाल