जालंधर : राजनीतिक ग्लियारो में हर रोज कुछ नया देखने व सुनने को मिलता ही रहता है खास करके जब चुनावो के दिन आस पास हो,
जालंधर शहर की वेस्ट क्षेत्र भी चर्चा का विष्य बनी हुई है जहां एक तरफ पूर्व सी.एम कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस में छुट्टी के बाद कैप्टन के करीबी विधायक सुशील रिंकू को दुबारा टिकट के लिए पूरा जोर लगाना पड़ेगा।
इसी तरह वेस्ट क्षेत्र के सूत्रों से पता लगा है की भाजपा के उम्मीदवार व पूर्व मंत्री भगत चुनीं लाल के पुत्र मोहिंदर भगत भारतीय जनता पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते है,
हालाकि हमरा अखंड समाचार इस बात की पुष्ठि नही करता। जिसके बारे में थोड़े दिनों में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के जालंधर दौरे से तस्वीर साफ होने की पुरी संभावना है, क्या मोहिंदर भगत आप के उम्मीदवार होंगे, क्या आप पार्टी के पुराने वर्कर भगत को पूरा मान सम्मान देंगे, क्या मोहिंदर भगत को पता लग गया है की बीजेपी इस बार उनको टिकट नहीं देगी इन सब प्रश्नों का उत्तर तो वक्त ही बताएगा।