नहीं रहे दिग्गज एक्टर यूसुफ हुसैन , फिल्ममेकर हंसल मेहता बोले- ‘आज अनाथ हो गया हूं’

पिछले एक दिन में सिनेमा इंडस्ट्री को दो बड़े झटके लगे हैं। शुक्रवार को कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का हार्ट अटैक से निधन हो गया और फिर उसी दिन देर रात को जाने माने एक्टर यूसुफ हुसैन  का भी इंतकाल हो गया। यूसुफ हुसैन फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर थे। उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। उनके निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सन्न है। डायरेक्टर और फिल्ममेकर हंसल मेहता तो एकदम से टूट गए हैं। यूसुफ हुसैन हंसल मेहता के ससुर थे।

हंसल मेहता ने एक पोस्ट लिखकर हुसैन को श्रद्धांजलि दी। हंसल ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने फिल्म शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और हम अटके हुए थे। मैं काफी परेशानी में था। बतौर फिल्ममेकर मेरा करियर खत्म होने ही वाला था। तभी वो मेरे पास आए और बोले कि मेरी एक एफडी है और अगर तुम परेशानी में हो तो वो मेरे किसी काम की नहीं है। उन्होंने हाथों हाथ मुझे एक चेक दे दिया और इस तरह से शाहिद पूरी हुई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। आप मेरे लिए पिता समान थे। आज वे चले गए हैं। आज मैं अनाथ हो गया हूं। जिंदगी अब कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत ज्यादा मिस करने वाला हूं। मेरी उर्दू हमेशी टूटी फूटी ही रहेगी। और हां मैं आपसे बेहद प्यार करता रहूंगा।’

हंसल के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने यूसुफ हुसैन को श्रद्धांजलि दी है। इनमें विशाल भारद्वाज, मनोज बाजपेयी, पूजा भट्ट, अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स शामिल हैं। आपको बता दें कि यूसुफ हुसैन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। इनमें विवाह, रोड टू संगम, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, धूम 2 जैसी फिल्में शामिल हैं। टीम बॉलीवुड लाइफ की ओर से भी यूसुफ हुसैन के निधन पर श्रद्धांजलि और परिवार को सांत्वनाएं।

 

Vinkmag ad

Read Previous

IND vs NZ: सुनील गावस्कर ने दी प्लेइंग 11 में 2 बदलाव करने की राय

Read Next

गुज्जा पीर रोड ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों पर कंपनियों का कब्जा