देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर भड़के NCP के नवाब मलिक, कहा- खुलासे के लिए दिवाली तक का इंतजार क्यों

महाराष्ट्र में ड्रग्स केस को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता को भी इस मामले में घसीट लिया है। वहीं इसके जवाब में देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का आरोप लगाया। जिसपर मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में मलिक ने पलटवार किया है।

दरअसल देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, “इस मामले में दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे।” ऐसे में नवाब मलिक ने पलटवार करते हुए कहा कि देवेंद्र जी, आपको दिवाली तक प्रतीक्षा करने की जरुरत नहीं है। मैंने इसी शहर में अपनी जिंदगी के 62 साल गुजारे हैं। कोई भी उंगली उठाकर कह नहीं सकता कि मेरे अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं।

मलिक ने कहा कि सोमवार को देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ। देवेंद्र जी आपका निकटतम वानखेड़े(NCB अधिकारी समीर वानखेड़े) है, पंचनामा मंगा लीजिए। नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है।

उन्होंने कहा समीर वानखेड़े जब से इस विभाग में आया उसने अपनी एक प्राइवेट आर्मी खड़ी की। ये प्राइवेट आर्मी धड़ल्ले से शहर में ड्रग्स का कारोबार करती है, छोटे-छोटे मामले उजागर होते हैं, लोगों को फंसाया जाता है। वानखेड़े के जरिए हज़ारों करोड़ रुपये की उगाही हुई है।

नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े की शर्ट सत्तर हजार रुपये की होती है। वो हर दिन नया कपड़ा पहनकर क्यों आते हैं? क्या वो मोदी साहब से भी आगे निकल गए हैं? उन्होंने कहा, “समीर वानखेड़े की पतलून एक लाख रुपये की, जूता ढाई लाख और घड़ी की कीमत पचास लाख तक होती है।”

नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े के कपड़ों की कीमत 5 से 10 करोड़ रुपये की है। क्या ईमानदार अफसर 10 करोड़ के कपड़े पहनता होगा। हमने उन्हें किसी शर्ट को दोबारा पहनते नहीं देखा।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब के लोगो को CM ने दिया दीपावली तोहफा ; 3 सस्ती हुई बिजली

Read Next

पंजाब में गुरु की नहीं चलने देंगे सी.एम चन्नी