जालंधर(ब्रिज मोहन) वार्ड नंबर 62 में पढ़ते मोहल्ला मथुरा नगर में उत्तरी क्षेत्र के विधायक एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य बाबा हेनरी के द्वारा इलाके में बनाई गई नई कंक्रीट की सड़कों को इलाका निवासियों को समर्पित शुभारंभ कर किया गया।
इस मौके पर मथुरा नगर वेलफेयर सोसाइटी की और से विधायक बावा हेनरी का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि इस इलाके में कंक्रीट की सड़कें नगर निगम जालंधर की तरफ से पहली बार बनवाई गई है और बहुत ही बेहतरीन और अच्छी क्वालिटी की यह सड़क बनाई गई हैं और जिससे इलाके बहुत साफ सुथरा लगना शुरू हो गया उन्होंने इलाके के चौतरफा विकास के लिए विधायक बाबा हेनरी एवं पार्षद दीपक शारदा का तहे दिल से धन्यवाद किया
और कहा कि हमें ऐसे युवा नेता की तलाश थी जो हमेशा हर समय हमारी छोटी-छोटी बातों की जो समस्या है उन को पहल के आधार पर हल करवाते रहे वह उन्हें विधायक बाबा हेनरी के रूप में मिला इस अवसर पर मथुरा नगर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान राकेश दुग्गल लक्की, चेयरमैन के.के बांसल, चेयरमैन राकेश महाजन, रकेश करवल, राकेश जस्सल, राजा सिंह,सन्नी तुली,लवली तुली, अनिल चोपड़ा, रंजीत सिंह राणा, विक्की शर्मा, बंटू सेठ, गुरदीप सिंह,सुरेंद्र बेरी, तरसेम सिंह,अश्विनी चोपड़ा, बब्बू,काला बाजवा, सुरेंद्र सिंह, निर्मलजीत सिंह, ममता शर्मा,शशि शर्मा,गौरव कनोजिया,कैलाश जलोटा,सीमा तुली सहित अन्य इलाका निवासी भी मौजूद थे|