देवी सहाय सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी गर्ल्ज स्कूल में लगा वोट जागरूकता सैमिनार

जालंधर (सोनाली) एलक्शन कमीशन की और से देवी सहाय सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी गर्ल्ज स्कूल सोडल इंडस्ट्रियल एरिया में वोट जागरूता सेमिनार लगाया गया जिसमें इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी 036 नार्थ जालंधर राजीव वर्मा (एडिशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेशन पुडा) विशेष रूप से उपस्थित हो कर बच्चो को वोट के प्रति जागरूक किया।

स्वीप नोडल अधिकारी संजय शर्मा ने इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी 036 नार्थ जालंधर राजीव वर्मा का आभार व्यक्त किया और बच्चो को वोट संबंधी जानकारी दी।
स्कूल की निशि शुक्ला प्रिंसपल ने आए हुए अधिकारियों को स्कूल की तरफ से स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
इस मौके पर स्कूल की अध्यापक एकता,मीनल, रमा,जोति झंगरा, सुनीता कालिया एवं निशा भी मौजूद थे।
स्कूल के बच्चो ने आए हुए अधिकारियो को रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

Vinkmag ad

Read Previous

छठ पूजा की तैयारियों में जुटा पार्षदपति रवि सैनी का परिवार

Read Next

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया छठ पर्व ; पूर्व मंत्री अवतार हेनरी ने पार्षदपति रवि सैनी संग लिया छठ मैया का आशीर्वाद