पूर्व पार्षद दिनेश ढल्ल ने नार्थ क्षेत्र से टिकट पर ठोकी दावेदारी

जालंधर (सोनू/मोनू) पूर्व पार्षद दिनेश ढल्ल ने अपने निवास स्थान स्थित भाई दित्त सिंह नगर के कार्यालय में आयोजित बैठक में आने वाले 2022 के चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है। पूर्व पार्षद दिनेश ढल्ल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहर की दयनीय हालातो को देखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इस बैठक में क्षेत्र की महिलाए विशेष रूप से उपस्थित हुई। जिन्होंने दिनेश ढल्ल के हक में नारे लगाए और उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। इस बैठक में महिलाओं के इलावा क्षेत्र के बजुर्ग एवं यूथ भी शामिल थे।जिन्होंने दिनेश ढल्ल को अपना पूर्ण रूप से सहयोग देने की घोषणा की और कहा कि वह दिनेश ढल्ल को अपना नेता देखना चाहते हैं। इस बैठक में पूर्व पार्षद अमित ढल्ल, बॉबी ढल्ल, दीप, विशाल गुप्ता, रोहित, रिंकू अग्रवाल, पंकज, पुनीत, हरमन सिंह, अजय भंडारी, बंटी, रमेश, वरुण, पंकज शर्मा, मनप्रीत सिंह, कोछड़, तेजपाल, भारत, करन, राजू मित्तल, प्रेम पंडित, लालचंद सहित भारी संख्या में इलाका निवासी मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

क्या आप ताज महल का नाम भी ‘राम महल’ कर देंगे? योगी आदित्यनाथ से पूछा सवाल तो मिला था ऐसा जवाब

Read Next

प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम को CM चन्नी ने किया “शान-ऐ-पंजाब” पुरस्कार से सम्मानित