भगवान शिव जी की शिवलिंग की बेअदबी पर भड़के जालंधर के कट्टर हिंदू नेता

जालंधर (सोनू/मोनू) जालंधर कैंट में श्री राम बाग मंदिर में भगवान शिव जी के शिवलिंग की बेअदबी की गई। भगवान शिव जी की शिवलिंग के वर्ग को तोड़ दिया गया! जिसका कट्टर हिंदू नेता एवं शिवसेना टकसाली के पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी, शिवसेना तागड़ी के पंजाब प्रधान विनय कपूर, श्री राम भक्त सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंच कर कड़े शब्दों में निंदा की और प्रशाशन से जल्द से जल्द करवाई करने की मांग की। जहा हिंदू नेताओं ने वहा रोष प्रदर्शन किया और हिंदू नेताओं ने कहा की हिंदू समाज में बहुत रोष है प्रशासन की लाहपरवाही की वजह से आज हिंदू समाज के दिल को बहुत ठेस पहुंची है और उन्होंने कहा की अगर जल्द दोषी ना पकड़े गए तो समूह हिंदू संगठनों को साथ लेकर रोड जाम किए जाएंगे !

Vinkmag ad

Read Previous

बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं से घबराई कांग्रेस ने तय किए 40 नाम, AAP ने किया 8 प्रत्‍याशियों का ऐलान

Read Next

मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा बल्लां में 50 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक गुरू रविदास बाणी अध्ययन केंद्र स्थापित करने की घोषणा