अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन ने करवाया माँ बगलामुखी हवन यज्ञ

जालंधर (सोनू/मोनू) अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की ओर से मां बगलामुखी जी का हवन यज्ञ बड़ी श्रद्धा पूर्वक प्राचीन शिव मंदिर दमोरिया पुल में श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी की अध्यक्षता में करवाया गया।जिसमें श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर उपस्थित सभी भक्तों से मां बगलामुखी जी के हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई एवं हवन यज्ञ ने उपस्थित सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी ने कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हो कि आपको हर सप्ताह मां बगलामुखी जी के हवन यज्ञ में हिस्सा लेने का सौभाग्य मिलता है आज मां बगलामुखी जी के आशीर्वाद से ही हम सब एक साथ बैठकर हवन यज्ञ करते हैं

Vinkmag ad

Read Previous

छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान पूज्य गुरु जी ने की शक्तिपीठ में पूजा

Read Next

रमेश गुप्ता की रस्म किरया एवं श्रधांजलि सभा 7 जनवरी दिन शुक्रवार को