सुपरस्टार सलमान खान ने पहली बार अभिनेत्री कैटरीना कैफ को विक्की कौशल के साथ शादी के लिए बधाईयां दी हैं। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान कैटरीना कैफ को उनकी शादी की मुबारकबाद देते दिखाई दिए। फैंस के लिए ये बेहद खास पल साबित हो रहे हैं।
कैटरीना-विक्की की शादी के बाद से ही हर किसी को इन लम्हों का इंतजार था कि कब सलमान खान इस शादी पर अपना रिएक्शन देंगे। ऐसे में सलमान खान ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में हर किसी को ये सरप्राइज दे दिया है।
दरअसल, सलमान खान दबंग टूर के कारण कैटरीना कैफ की शादी में शिरकत करने के लिए भी नहीं पहुंच सके थे। हालांकि बताया जा रहा है कि सलमान ने विक्की कैटरीना के लिए शादी का तोहफा भिजवाया था।
बता दें कि बिग बॉस के फिनाले में राखी सावंत ने रुबिना को चुनौती दे दी थी. इसके बाद दोनों कैटरीना कैफ के गाने ‘चिकनी चमेली’ पर परफॉर्म कर रही थे तभी राखी सलमान को खींचकर स्टेज पर ले आईं। गाने पर थिरकने के बाद सलमान ने कहा, ‘कैटरीना शादी मुबारक हो।’
सलामन खान के ऐसा कहता ही हर कोई बेहद एक्साइटेड हो गया और खूब शोर होने लगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले हैं सलमान खान आज ही शो के विनर का ऐलान करने वाले हैं।
शो के फाइनल में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, निशांत भट, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल जीत के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसके साथ ही फिनाले में तमाम एक्स कंटेस्टेंट्स और बॉलीवुड स्टार्स ग्लैरमर का तड़का लगाते दिखाई देने वाले हैं।
गौतम गुलाटी, रुबीना दिलाइक, श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान जैसे पूर्व विजेताओं ने सलमान खान के शो के फिनाले में शानदार परफॉर्मेंस दी। फिनाले में विजेता की घोषणा से पहले सलमान खान को घर में प्रवेश करते हुए भी दिखाया जाएगा। वह फाइनलिस्ट के साथ परफॉर्म करेंगे। शो के विनर के लिए सभी बेहद एक्साइटेड हैं।