जालंधर (गोपाल महेंद्रू ) यूनाइटेड मीडिया क्लब की एक विशेष बैठक स्थानीय होटल सेखों ग्रैंड में हुई। क्लब के प्रधान सुक्रांत सफरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अहम फैसले लिए गए और कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में क्लब के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिन्होंने अलग-अलग विषयों पर और क्लब के विकास के लिए अपने अपने विचार पेश किए। बैठक में आने वाले दिनों में एक सामाजिक कार्य को करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई और कुछ सदस्यों की इस कार्य हेतु जिम्मेदारी नियुक्त की गई। इस बैठक में एक नई कमेटी गठित करने के बारे में भी विचार किया गया। यूनाइटेड मीडिया क्लब के प्रधान सुक्रांत सफारी ने आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया और क्लब द्वारा करवाये जाने वाले सामाजिक कार्य और आने वाले दिनों में करवाये जाने वाले अन्य समारोहों के बारे में विचार चर्चा की। सुक्रांत सफरी ने कहा कि यूनाइटेड मीडिया क्लब सामाजिक कार्यों में भी हमेशा आगे रहेगी। इस बैठक में राजेश शर्मा (टिंकू पंडित), अश्वनी खुराना, मदन भारद्वाज, जगजीत सुशांत, दविंदर चीमा, शाम सहगल, जतिंदर सिंह,कमल किशोर, सुमित दुग्गल, डॉ. जगदीश, गुलशन, विशाल मित्तल, सौरव मेहता, विक्की कंबोज, मुनीश तोखी, मैडम निशा, हरदीप सिंह बब्बू, प्रदीप भल्ला, रमन उप्पल आदि उपस्थित थे।
यूनाइटेड मीडिया क्लब की हुई बैठक कई फैसले लिए गए, पढ़े पूरी ख़बर