अखंड समाचार, ब्यूरो: ब्लास्ट अमृतसर के अजनाला गांव में वालीबाल प्रतियोगिता के दौरान हुए धमाके में एक की मौत जबिक दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। धमाके के बाद आसपास हड़कंप मच गया है। लोगों में भगदड़ मच गई।
पता चला है कि युवक प्रतियोगिता में जश्न मनाने के लिए पोटाश का इस्तेमाल कर रहे थे। पोटाश के इस्तेमाल में हुई चूक को लेकर यह धमाका हुआ है। मरने वाले किशोर की आयु 13 वर्ष बताई जा रही है। घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।
धमाके के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। धमाके में पोटाश के अलावा अन्य की भी जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस धमाके से लोगों में अफरातफरी मच गई।