पंजाब में बढ़ने लगा कोरोना,पटियाला में मास्क पहनने का निर्देश

पंजाब में एक बार फिर कोरोना बढ़ने लगा है। सोमवार को अचानक 29 नए मरीज मिले। कोरोना केसों में यह बढ़ोतरी पिछले 2 दिनों में नजर आई है। 17 अप्रैल को पंजाब में 55 एक्टिव केस थे। जो 18 अप्रैल शाम तक बढ़कर 75 हो गए। इस दौरान कोरोना की संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) भी 0.12% से उछलकर 0.45% हो गया। इसे देखते हुए पटियाला में डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पंजाब में सोमवार को कोविड के 4452 सैंपल लिए गए जबकि 6414 टेस्ट किए गए।पंजाब के 4 जिलों में कोरोना के केसों में उछाल आया है। इनमें सोमवार को होशियारपुर में 10, लुधियाना में 6, जालंधर और मोहाली में 4-4 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 1.93% पॉजीटिविटी रेट भी होशियारपुर का है। जहां 518 सैंपल टेस्ट करने पर 10 नए मरीज मिले हैं। इनके अलावा बठिंडा, फिरोजपुर, पठानकोट, पटियाला और एसबीएस नगर में 1-1 कोरोना मरीज मिला है। बाकी 14 जिलों में कोई नया केस नहीं मिला।

Vinkmag ad

Read Previous

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में म्युजिक कंपनी और ड्राइवर के खिलाफ हुई FIR दर्ज

Read Next

सीएम भगवंत मान ने की पार्टी विधायकों के साथ बैठक,