साउथ इंडियन सिनेमा के फेमस प्रोड्यूसर नारायण दास नारंग 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उनके निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 80 के दशक के वो पॉपुलर प्रोड्यूसर रहे हैं। उन्होंने 650 से ज्यादा फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनके निधन की वजह को लेकर बताया जा रहा है कि वो बढ़ती उम्र की परेशानियों से जूझ रहे थे। उन्होंने अपनी बीमारी के कारण हैदारबाद के प्राइवेट अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया है। दिवंगत प्रोड्यूसर नारायण दास नारंग ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मूवी फाइनेंसर 1980 में शुरू किया था. उन्होंने 650 से ज्यादा फिल्मों को फाइनेंस की है। वो पॉपुलर मल्टीप्लेक्स ग्रुप हैदराबाद के भी चेयरमैन थे। इससे पहले वो तेलुगू फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। उनकी हालिया फिल्म नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘लव स्टोरी’और नागा सूर्या की फिल्म ‘लक्ष्य’ थी। इसके अलावा उनकी अन्य फिल्में पाइपलाइन में हैं इस लिस्ट में नागार्जुन और काजल अग्रवाल की फिल्म ‘घोस्ट’ (Ghost) जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। इसमें धनुष और की भी अनटाइटल्ड मूवी है।