लोगों की सुरक्षा करना ही हमारा कर्तव्य है : राजेश कुमार

http://https://youtu.be/8yxDDH3e2k4

जालंधर(आदित्या): थाना नंबर 7 में आए SHO राजेश कुमार जिनकी अभी 2 दिन पहले ही बदली लुधियाना से जालंधर में हुई हैं। वीरवार को उनसे बातचीत करने पर पता चला कि वो पहले जालंधर के थाना नंबर 1 में और थाना नंबर 4 में भी थे। आज कल जैसे चोरी और गोलीबारी की वारदातें हो रही है इस पर बात करने पर उन्होंने कहा कि वो ऐसी सभी प्रकार की घटनाओं पर ध्यान देते हुए सभी सुरक्षा का प्रबंध करेंगें ताकि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। उनका मकसद ही लोगों की सुरक्षा करना है।

Vinkmag ad

Read Previous

आम आदमी पार्टी पंजाब पुलिस का कर रही दुरुपयोग: राजा वडिंग

Read Next

मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज आखिरी मौका