गुरु तेग बहादुर जयंती के उपलक्ष में आज लाल किले से देश को संबोधित करेंगे : नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री अब तक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले (Red Fort Delhi) से देश को संबोधित करते आए हैं। लेकिन गुरुवार, 21 अप्रैल की शाम को पहली बार इस परंपरा में अहम मोड़ आ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस दिन गुरु तेगबहादुर (सिख पंथ के 9वें गुरु) जयंती पर लाल किले से अपना संबोधन देने वाले हैं। ऐसे में, किसी के मन में भी सवाल हो सकते हैं। इसी मौके से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम तक आ पहुंचा है। लाल किले पर यह आयोजन रात करीब 9.15 पर होगा। इसमें प्रधानमंत्री गुरु तेग बहादुर की याद में एक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। साथ ही उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। हालांकि यह संबोधन स्वतंत्रता दिवस की तरह लाल किले की प्राचीर से नहीं होगा। लेकिन प्रसारित देशभर में किया जाएगा।

Vinkmag ad

Read Previous

मुंबई इंडियंस के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज आखिरी मौका

Read Next

बॉलीवुड में आ रहे इस परिवर्तन को कितनी तेजी से स्वीकार कर पा रही है हमारी आम जनता..