जालंधर (मनमीत कौर) : पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर सख्त गाइडलाइंस जारी की है। पंजाब सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव अनुराग वर्मा ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन जैसे बसों, ट्रेनों, विमानों, टैक्सियों और अन्य में मास्क पहनना आवश्यक है। नए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर और कक्षाओं, कार्यालयों सहित इनडोर सभाओं जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना आवश्यक है। वहीं, पंजाब में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 30 मरीज मिले। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है।
पंजाब में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, चौथी लहर को देखते हुए सरकार ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश