पंजाब में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, चौथी लहर को देखते हुए सरकार ने जारी किए सख्त दिशा-निर्देश

जालंधर (मनमीत कौर) : पंजाब में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर सख्त गाइडलाइंस जारी की है। पंजाब सरकार के गृह विभाग के प्रधान सचिव अनुराग वर्मा ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन जैसे बसों, ट्रेनों, विमानों, टैक्सियों और अन्य में मास्क पहनना आवश्यक है। नए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंट स्टोर और कक्षाओं, कार्यालयों सहित इनडोर सभाओं जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना आवश्यक है। वहीं, पंजाब में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 30 मरीज मिले। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है।

Vinkmag ad

Read Previous

बॉलीवुड में आ रहे इस परिवर्तन को कितनी तेजी से स्वीकार कर पा रही है हमारी आम जनता..

Read Next

सूर्या एन्क्लेव में अवैध व्यवसायिक परिसर बनाने वाले भवन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश, नक्शा भी निरस्त