भारत में हथियारों और नशीली दवाइयों की तस्करी के लिए राष्ट्र विरोधियों द्वारा ड्रोन का लगातार इस्तेमाल देखने को मिल रहा है। यह देखते हुए बीएसएफ ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी और साथ ही साथ सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। इसी के साथ ही बीएसएफ ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है मुख्यालय पंजाब फ्रंटियर बीएसएफ जालंधर कैंट ने 1 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
पत्र में कहा गया है कि ड्रोन की जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। बीएसएफ की ओर से फोन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं उन्होंने लोगों से ड्रोन की जानकारी के लिए 9417809047 या 0181223348 पर संपर्क करने के लिए कहा है।
सूचना मिली है कि भारत-पाक सीमा पर आए दिन ड्रोन देखे जाते हैं और साथ ही भारी मात्रा में हथियार और नशीला पदार्थ बरामद हो रहा है।बताया जा रहा है कि बीएसएफ के जवानों ने बीती रात अजनाला थाने के अंतर्गत भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के बाद बोप भैनी के पास एक ड्रोन देखा था ।
इसके तुरंत बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी। उसके बाद ही ड्रोन वापस पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया। अजनाला थाने की पुलिस और बीएसएफ के जवानों द्वारा सुबह होते ही तलाशी अभियान चलाया। इस तरह की घटनाओं से रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। इन सब को रोकने के लिए बीएसएफ ने लोगों से सहयोग देने की अपील की है।
पाकिस्तान ड्रोन की जानकारी देने वाले व्यक्ति को मिलेगा बड़ा इनाम :- बीएसएफ