पंजाब के MLA का नया रूप, केजरीवाल ने किए थे बहुत से वादे : देखिये गानो पर थिरकते हुए बदलाव

पंजाब के लोगो को बदलाब चाहिए था अब आ गया बदलाव। पंजाब के आम आदमी पार्टी के MLA रमन अरोड़ा औऱ शीतल अंगुराल किसी पार्टी में आनंद उठाते हुए नज़र आये। आम आदमी पार्टी सरकार बनने के वक्त बहुत सारे वादे किए गए थे कहा जिसमें मुख्य तौर पर बदलाब शब्द का उपयोग किया जायेगा और जो की होता hoya नजर भी आ रहा है। MLA रमन अरोड़ा और शीतल अंगुराल डीजे पर थिरकते हुए नज़र आ रहे। पंजाब से ज्यादा सियासी नेताओं में बदलाव देखने को मिल रहे है। केजरीवाल ने बहुत सारे वादे किए थे अब उन वादों को पूरा करने का समय है लेकिन हमारे MLA साहब तो जश्न मनाने में व्यस्त हैं। वादे तो कर लिए केजरीवाल जी..अब उन वादों को पूरा भी कीजिए। क्या इसी तरह आम आदमी पार्टी लाएगी पंजाब में बदलाव ? ऐसे बदलाव देख कर कहीं लोगों की उम्मीदों पर झाड़ू न फिर जाए।

Vinkmag ad

Read Previous

रोहिणी कोर्ट में, सुरक्षाकर्मी ने चलाई गोली : सूत्र

Read Next

अबोहर में जमीनी विवाद को लेकर खुनी भिड़ंत, एक की मौत, नौ जख्मी