डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की जमानत याचिका पर फैसला 25 अप्रैल को,

 

 

चंडीगढ़ सेक्टर-20 स्थित कोठी प्रकरण में पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी की ओर से दायर जमानत याचिका पर गुरुवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद अदालत ने जमानत याचिका पर फैसला 25 अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया है।
पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के वकील ने दलील दी कि विजिलेंस द्वारा चंडीगढ़ सेक्टर-20 स्थित कोठी को लेकर दर्ज किया गया मामला पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। जबकि पहले से दर्ज कई मामलों में वह पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर-20 स्थित कोठी प्रकरण को लेकर जिन दस्तावेजों की मांग विजिलेंस विभाग कर रहा है वह अदालत में जमा करवा दिए हैं। वहीं, विजिलेंस की तरफ से पेश हुए वकील ने दलील दी कि कोठी के एग्रीमेंट व अन्य दस्तावेजों की जांच को लेकर सुमेध सैनी से विजिलेंस हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है। इसलिए अदालत से आग्रह है कि सुमेध सिंह सैनी द्वारा लगाई जमानत याचिका को खारिज किया जाए।

Vinkmag ad

Read Previous

अबोहर में जमीनी विवाद को लेकर खुनी भिड़ंत, एक की मौत, नौ जख्मी

Read Next

भारत के प्रधानमंत्री जी को लाल किले पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पूरब समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ