जालंधर:- आज शिव सेना टकसाली बस स्टैंड ऑफिस में एक मीटिंग पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी की अध्यक्षता में हुई! जहां मीटिंग को संबोधित करते हुए शिवसेना टकसाली पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी वा श्री राम भगत सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा वा हिंदू सुरक्षा समिति जिला प्रधान काली थापर वा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की 29 अप्रैल को खालिस्तानी आतकी गुरपतवंत पन्नू दारा एक वीडियो जारी करके विवादित बयान देते हुए कहां गया है कि 29 अप्रैल को हरियाणा अंबाला के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर के बाहर खालिस्तान के झंडा लहरा कर खालीस्थान का नींव पत्थर रखा जाएगा जिस विरोध स्वरूप शिवसेना टकसाली पंजाब चेयरमैन सुनील कुमार बंटी , श्री राम भगत सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा वा हिंदू सुरक्षा समिति जिला प्रधान काली थापर ने कहा कि 29 अप्रैल को खलिस्तानी आतकी गुरपतवंत पन्नू का जालंधर में पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और खालीस्थानी आतकी गुरपतवंत पन्नू वा खालिस्तान का पुतला कपूरथला रोड पर फूका जायेगा और विरोध प्रदर्शन किया जायेगा!इस मौके अवतार सिंह , राजू पहलवान , राहुल , रजत , परदीप आदि थे
29 अप्रैल को जालंधर में फूका जायेगा खालिस्तान वा खालिस्तानी आतकी गुरपतवंत पन्नू का पुतला:- सुनील कुमार बंटी वा धरमिंदर मिश्रा