परफेक्ट मां बनेगी,अनिल कपूर को अपनी लाडली सोनम कपूर पर है पूरा भरोसा

अखंड समाचार : सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। सोनम सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर नाना बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोनम अनिल कपूर की बड़ी बेटी हैं तो एक्टर अपनी भूमिका को लेकर जहां बेहद खुश हैं वहीं काफी इमोशनल भी हैं।

सोनम कपूर ने करीब एक महीने पहले अपने पति आनंद आहूजा के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर बताया था कि वह मां बनने वाली हैं। अनिल ने इस खुशी को सुनते ही खूबसूरत अंदाज में लिखा था कि ‘अपनी जिंदगी के सबसे एक्साइटिंग रोल ग्रैंडफादर की तैयारी जुट गया हू। सोनम तुम्हें अंदाजा भी नहीं होगा कि इस खबर को देकर तुमने मुझे कितनी खुशी दी है।

अनिल कपूर ने अपनी लाडली बेटी को परफेक्शनिस्ट बता दिया। एक्टर ने कहा ‘सोनम जो कुछ भी करती है वह परफेक्शन से करती है और मैं दावे से कह सकता हूं कि वह एक परफेक्ट मां भी बनेगी। वह हर काम को बेहद खूबसूरती से करती है।

अनिल कपूर ने आगे कहा कि ‘केवल पर्सनल फ्रंट पर ही नहीं प्रोफेशनल फ्रंट भी सोनम बेहतर हैं और मां बनने के बाद वह फैमिली की दूसरी महिलाओं की तरह एक वर्किंग मदर की भूमिका निभाएंगी। सोनम अपने काम से बेहद प्यार करती हैं, वह एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ अच्छी बीवी और बेटी हैं तो अब अच्छी मां भी बनेंगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि बच्चे के जन्म के बाद वह फिर से अपने वर्कफंट पर लौटेंगी और अच्छी फिल्में करेंगी।

Vinkmag ad

Read Previous

पंजाब का तापमान 17.3°C हुआ दर्ज, बरसेंगे बादल, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

होटल इंदरप्रस्थ के मालिक विजय चतरथ को लगा बड़ा झटका