जालंधर से सटे जिले में गैंगवार, दो गुटों के बीच फायरिंग

कपूरथला : कपूरथला में देर रात गैंगवार की खबर आ रही है। सूत्रों से पता चल रहा है की अपराधियों के दो गुटों के बीच भीषण फायरिंग हुई। दोनों गुटों के बीच करीब 20 से 25 गोलियां चलीं। इस घटना में एक युवक के घायल होने की भी खबर है, जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला चुडवाल इलाके का बताया जा रहा है।

इस सब में पंजाब पुलिस के एक होमगार्ड के बेटे का नाम सामने आ रहा है। उक्त पंजाब पुलिस का होमगार्ड शहर के थाने में ही ड्राइवर के पद पर तैनात है। वहीं, फायरिंग में एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान संजीव के रूप में हुई है।

घायल संजीव के मुताबिक रात में वह घर के बाहर बैठा था। इस दौरान कुछ लोगों ने लगातार फायरिंग शुरू कर दी जिससे उनके पैर में गोली लग गई। वहीं, संजीव के पिता के मुताबिक दो दिन पहले भी बंदूकधारी आए थे। उस दिन उन्होंने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद आज यह घटना हुई है। घटना के बाद पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची तो सही लेकिन पुलिस कैमरे के सामने आने से भागती नजर आई। डॉक्टर के मुताबिक घायल व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर है और उसके पैर में गोली लगी है जिसे हटा दिया गया है।

Vinkmag ad

Read Previous

विजय सांपला एससी कमीशन के चेयरमैन बने

Read Next

महंगाई ने पकड़ी रफ्तार! 143 रोज़मर्रा वास्तुयो पर बढ़ेगा जीएसटी