भारत में कोरोना केस: देश में आज 2500 से ज्यादा नए केस, 30 लोगों की मौत

अखंड समाचार: भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 30 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इस समय भारत में संक्रमण दर 0.84 प्रतिशत है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 16 हजार 522 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,862 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

देश में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे दिल्ली का आंकड़ा मायने रखता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की जान भी गई। दिल्ली में इस समय कोरोना के 3,975 एक्टिव केस हैं। वहीं, संक्रमण दर 4.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

फिर आए ढाई हजार केस

पिछले कुछ दिनों से कोरोना के आंकड़ों में उछाल देखा जा रहा है. रविवार को भी देश में कोरोना के 2593 नए मामले सामने आए। केवल 44 की मौत हुई थी।

देश में कोरोना के आंकड़े

कुल मामले: 4,30,60,086

सक्रिय मामले: 16,522

कुल वसूली: 4,25,21,341

कुल मौतें: 5,22,223

कुल टीकाकरण: 1,87,71,95,781

Vinkmag ad

Read Previous

भगवान राम के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर प्रोफेसर बर्खास्त

Read Next

माइनिंग माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर