अखंड समाचार: पंजाब सरकार ने माता पिता की लूट मार करने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ़ कारवाई की कर ली हैं। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह ने कहा है की अभी स्कूलों के खिलाफ़ जांच चल रही है और दोषि मिल जाने पर सक्त कारवाई की जाएगी। यह भी बता दे की आज उनके तरफ़ से ट्विटभी किया गया है की 720 निजी स्कूल जिनके खिलाफ़ माता पिता की लूट की शिकायते मिली है। इसके साथ यह भी बता दें कि आज भगवंत मान सभी स्कूलों का दौरा भी करने जायेंगे।