इंप्रूवमेंट और ट्रस्ट की आग में हुआ बड़ा खेल डीसी ने लिया एक्शन

अखंड समाचार (प्रगति):जालंधर में इंप्रूवमेंट और ट्रस्ट की धजियां उड़ाने वाले अजय मल्होत्रा उर्फ बंटी, पूर्व चेयरमैन दलजीत आहलुवालिया के खिलाफ़ डी.सी जालंधर घनशाम थोरी ने एफ. आई. आर.दर्ज करने की सिफारिश की हैं। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के प्रशासक घनशाम थोरी ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की घूम हुई फाइलों के मामले में कांग्रेस नेता और ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिलजीत सिंह आहलुवालिया पर धाराओं के केस दर्जकरने की सिफ़ारिश की हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

कांग्रेस ने ढूंढ निकाली अपनी कमजोर कड़ियां

Read Next

दिल्ली मॉडल लागू होने से पहले करें भगवंत मान पंजाब में शिक्षकों की भर्ती: राजेश बागा