26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ मुकाबला

अखंड समाचार ,नई दिल्ली(ब्यूरो): आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब दौर जारी है। 26 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर वह सस्ते में आउट हो गए। इस मुकाबले में विराट महज 9 रन बना पाए। इससे पहले कोहली लगातार 2 मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे। राजस्थान के विरुद्ध खेले गए मैच में वह पारी का आगाज करने उतरे लेकिन अपनी किस्मत नहीं बदल पाए। इस मुकाबले में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। आउट होने के बाद विराट के चहरे पर अजीब सी मुस्कान थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं।


विराट इस ओवर में प्रसिद्ध की लगातार 3 गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए। चौथी गेंद वाइड रही। प्रसिद्ध कृष्णा की अगली गेंद पर विराट ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और बैकवर्ड पॉइंट की तरफ गई। जहां पर फील्डिंग कर रहे रियान पराग ने कैच लपक लिया।

Vinkmag ad

Read Previous

दिल्ली पुलिस भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से करेगी पूछताछ

Read Next

मास्टर प्लान न्यूयॉर्क की तर्ज पर बनेगा सेंट्रल पार्क