अखंड समाचार, जालंधर(प्रगति): 28 अप्रैल दिन वीरवार को श्री महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट बगीची नाथा में मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष में मां की चौकी का आयोजन किया गया है।शाम 7 बजे से 9:30 बजे तक मां की चौकी करवाई जाएगी। जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक आकाश वर्मा मां की महिमा का गुणगान कर अपनी हाजरी लगवायेगे। इसके उपरांत लंगर का भी आयोजन किया गया है। पंडित दर्शन लाल शर्मा प्रधान व सभी सदस्य की तरफ से आप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित हैं।