कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से दिखे बढ़ते, पढ़े पूरी ख़बर

अखण्ड समाचार, कानपुर (ब्यूरो): इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉक्टर राजेश्वर सिंह के मुताबिक दो दिन में आईआईटी में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों पति-पत्नी हैं। इसलिए रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) को जांच के लिए आईआईटी भेजा गया था। आईआईटी के नोडल ऑफिसर डॉ गौरव ने बताया दोनों कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर दंपति का पुत्र अमेरिका में है अपने बेटे से मिलने गई मां फ्लाइट से 24 अप्रैल को दिल्ली पहुंची और वहां से देहरादून चली गई।

उनके पति प्रोफेसर कार से उन्हें लेकर कानपुर आए। जिसके बाद उन्हें बुखार की शिकायत हुई, जब पत्नी शंकर मिली तो उन्होंने भी अपनी जांच कराई जिसमें वह कोरोना संक्रमित मिली है।कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ते दिख रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Kanpur) में फिर से कोरोना वायरस पहुंच गया है। अमेरिका में रह रहे अपने पुत्र से मिलकर लौटी प्रोफेसर की पत्नी पहले कोरोना संक्रमित हो गईं। जब उनके प्रोफेसर पति ने अपनी जांच कराई तो वह भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डा. नैपाल सिंह की रिपोर्ट में भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर के जोशी अस्पताल के संचालक खिलाफ दर्ज FIR , पढ़े पूरा मामला

Read Next

51 हजार से नीचे आया भाव, सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट