दो साथियों को 6 किलो हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

अखंड समाचार, पंजाब(ब्यूरो): पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आज पुतली घर के पास एक बड़े कालेज की छात्रा लवप्रीत कौर और उसके दो साथियों को 6 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

युवती के साथ पकड़े गए उसके दोनों साथी दीपक और महक भारत-पाकिस्तान सीमा के पास महावा गांव के रहने वाले हैं। सीआई के एआईजी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वे तीन तस्करों के संपर्क में आकर यह खेप ठिकाने लगाने जा रहे थे।

पुलिस को सूचना थी कि तीनों 6 किलो हेरोइन की खेप पुतलीघर के पास किसी तस्कर को देने वाले हैंlइसी आधार पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 6 किलो हेरोइन बरामद की लीगई हैं l आरोपी लवप्रीत कौर ने कहा कि वह नामी कालेज में एमएससी की पढ़ाई कर रही है। 2 साल पहले उसकी मुलाकात कालेज परिसर में ही दीपक और महक नाम के युवकों के साथ हुई थी।कालेज में आने-जाने के कारण उसकी उन दोनों आरोपियों के साथ गहरी दोस्ती हो गई। जिसके बाद पैसों के लालच में उसने उनके साथ मिलकर हेरोइन ठिकाने लगाने शुरू कर दी।

Vinkmag ad

Read Previous

जालंधर के DC ऑफिस में हुआ जबरदस्त हंगामा, पढ़े पूरी ख़बर

Read Next

OLA ग्राहक ने नाराज़ होकर लगाई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को आग