अखंड समाचार, दिल्ली (ब्यूरो): दिल्ली में पिछले दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं। गर्मी से बाहर हो चुके दिल्ली के लोगों के आस-पास एक और खतरा भी मंडरा रहा है, वह है ‘नाग देवता’। दरअसल, भीषण गर्मी के कारण ठंडक की तलाश में सांप बाहर निकलने लगे हैं। भीषण गर्मी की वजह से सांप घरों के आस पास नजर आने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली एनसीआर में घरों के पास सांप निकलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रेस्क्यू टीम सांपों को सुरक्षित जगहों पर ले जाकर छोड़ने का काम कर रही है।
आईएमडी के अनुसार, अप्रैल 122 सालों में अब तक का सबसे गर्म महीना रहा। ऐसे में ना सिर्फ इंसानों को गर्मी ने परेशान किया बल्कि जानवरों को भी बढ़ता तापमान सता रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार अमूमन सांप ठंडी जगहों को तलाशते हैं। यही कारण है कि जंगल एरिया में बढ़ते तापमान के कारण वे शहरों की तरफ रुख कर रहे हैं। खास तौर पर जिन घरों के आस पास पेड़ पौधे ज्यादा हैं या फिर पानी के कारण नमी है, वहां सांप देखने को मिल रहे हैं।