अखंड समाचार, दिल्ली (ब्यूरो) : पंजाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें चुनाव में हार के बाद से बढ़ती ही जा रही हैं। अब कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने पार्टी हाई कमान को पत्र लिखकर उनकी शिकायत की है। उन्होंने सिद्धू पर पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कार्रवाई करने की सिफारिश की है। अब पार्टी नेतृत्व ने भी मामला अनुशासन कमिटी को भेज दिया है।पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और प्रभारी हरीश चौधरी ने हाई कमान से कहा है कि सिद्धू के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। नवजोत सिंह सिद्धू की पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंद सिंह बडिंग ने उन्हें नोट भी लिखा है।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कई बार दूसरी पार्टी के नेताओं की तारीफ भी करते हैं। वहीं कांग्रेस से प्रशांत किशोर की बात न बनने के बाद भी उन्होंने पीके के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थ। उन्होंने प्रशांत किशोर को अपना पुराना दोस्त बताया था।