ईद के मौके पर शैरी चड्डा वार्ड नंबर 50 के काउंसलर ने केक काटकर भाईचारे का संकेत दिया

अखंड समाचार, जालंधर (आदित्या) : जालंधर वार्ड नंबर 50 के काउंसलर शैरी चड्डा ने ईद के मौके पर मुस्लिमानों के साथ केक काटकर मनाई। जिसमें सभी एक दूसरे के गले लग कर मिले और एक दूसरे को ईद की बधाई दी और भाईचारा ऐसे ही बनाए रखने का भी संकेत दिया। इस अफसर पर वार्ड नंबर 50 के काउंसलर के साथ सकील, सफ़राज, आशबुलहक, शाहनवाज, नहीम, खान, राजा खान, सोनू खान, अबरार खान, अनवार खान, ऊने खान, अरमान खान, बदरुल खान, निहाज खान, अनिज खान , सिकंदर खान भी मौजूद थे।

Vinkmag ad

Read Previous

बिजली के लंबे कटों की मार झेल रही जनता की आवाज़ तथा प्रदेश में बदतर हो चुकी कानून-व्यवस्था से भगवंत मान सरकार को जागरुक करने हेतु भाजपा पंजाब भर में सभी डी.सी. कार्यालयों के समक्ष 5 मई को करेगी प्रदर्शन: गुप्ता

Read Next

44 वर्षीय महिला का रेप कर LIP का सिमरजीत बैंस हुआ फरार, जगह जगह लगे वांटेड के पोस्टर