अखंड समाचार, जालंधर (आदित्या) : जालंधर वार्ड नंबर 50 के काउंसलर शैरी चड्डा ने ईद के मौके पर मुस्लिमानों के साथ केक काटकर मनाई। जिसमें सभी एक दूसरे के गले लग कर मिले और एक दूसरे को ईद की बधाई दी और भाईचारा ऐसे ही बनाए रखने का भी संकेत दिया। इस अफसर पर वार्ड नंबर 50 के काउंसलर के साथ सकील, सफ़राज, आशबुलहक, शाहनवाज, नहीम, खान, राजा खान, सोनू खान, अबरार खान, अनवार खान, ऊने खान, अरमान खान, बदरुल खान, निहाज खान, अनिज खान , सिकंदर खान भी मौजूद थे।