सामने आया कोरोना के एक्सई वेरिएंट का पहला मामला, जानिए कितना खतरनाक है ये!

अखंड समाचार (ब्यूरो) : भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और देश में रोजाना 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच भारत में कोविड-19 का एक्सई वेरिएंट आ गया है। यह जानकारी भारतीय SARS-CoV2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम (INSACOG) के नए बुलेटिन से सामने आई है। हालांकि, मंगलवार को जारी 25 अप्रैल के बुलेटिन में यह नहीं बताया गया कि यह वेरिएंट देश के किस हिस्से से आया है।कोरोना वायरस XE वेरिएंट का पहला मामला इस साल 19 जनवरी को यूके में पाया गया था। एक्सई वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में 10 गुना अधिक संक्रामक है और लोगों को तेजी से अवशोषित करता है। भारत समेत दुनिया भर के देशों में कोरोना वायरस का एक्सई संस्करण चिंता का विषय है, क्योंकि शुरुआती अध्ययनों से पता चला है कि यह अब तक किसी भी अन्य रूप की तुलना में अधिक संक्रामक है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि कोविड-19 का एक्सई वेरिएंट दो अलग-अलग वेरिएंट से बना है। जानकारों का कहना है कि कोरोनावायरस ओमाइक्रोन वेरिएंट के दो वेरिएंट हैं। पहला ओमाइक्रोन BA.1 है और दूसरा BA.2 है। इन दोनों वेरिएंट के कॉम्बिनेशन ने XE वेरिएंट बनाया है। एक यौगिक तब बनता है जब कोई व्यक्ति एक से अधिक रूपों से संक्रमित होता है।

Vinkmag ad

Read Previous

44 वर्षीय महिला का रेप कर LIP का सिमरजीत बैंस हुआ फरार, जगह जगह लगे वांटेड के पोस्टर

Read Next

कर्फ्यूग्रस्त इलाके में देर शाम फिर जुटी भीड़, लागू हुई पाबंदियां